*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- जीयनपुरः चोरी करने वाली 03 अभियुक्ता चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार*

थाना- जीयनपुरः चोरी करने वाली 03 अभियुक्ता चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 25.03.2025 को आवेदक अनवर अली पुत्र कसीर अहमद निवासी सोकहना (आईमा) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उपस्थित थाना कार्यालय आकर एक प्रार्थना पत्र दियेकि दिनांक 25.03.2025 को सुबह मेरी पत्नी शाईमा बानो व मेरी भतीजी नासरिन बानो तथा मै तीनो लोग आटो मे बैठकर जीयनपुर मार्केट जा रहे थे । मेरी पत्नी एक कपडे के छोटे पर्स मे 6 पायल चाँदी का 4 टप्स तथा 2 अदद सुई धागा तथा 1 सोने की चेन रखकर बेचने के लिये जीयनपुर बाजार जा रहे थे । अजतगढ से तीन महिलाए उसी आटो मे मेरी पत्नी के अगल बगल बैठ गई तथा चुनुगपार आकर तीनो एक साथ उतरी और तेजी से मुहम्मदपुर रोड पर पैदल जाने लगी । हम लोगो को शक हुआ मैने अपने पत्नी से पुछा कि अपना पर्स चेक कर लो । तो वह देखकर बताई कि मेरा पर्स व उसमे रखा पुरा समान चोरी हो गया है । इसके बाद हम लोग शोर मचाकर तीनो महिलाओ का पीछा किये तो तीनो दौडते हुए शहनाई मैरेज हाल से पीछे करीब 100 मीटर जाते जाते तीनो को पकड लिया गया । जहाँ पब्लिक के दो चार लोग और आ गये थे । मेरी पत्नी और भतीजी भी वही पर मौजूद है मुझे पुरा विश्वास है कि तीनो पकडी गई महिलाओ ने ही पुरा आभुषण चोरी किया है के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 120/2025 धारा 303(2) BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम 03 महिलाये नाम पता अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 धनन्जय सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
आज दिनांक 25.01.2025 को उ0नि0 धनन्जय सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता 1. गुडिया पत्नी रघु निवासी रानीगंज ,2.शालू पत्नी रवि निवासी रानीगंज ,3. अनिता पत्नी राकेश निवासी रानीगंज को चोरी गये आभूषण 03 प्लास्टिक के पादर्शी डिब्बा मे अभियुक्ता गुडिया के कब्जे से 04 नग टप्स हरे रंग के कपडे के पर्स मे तथा 150/- नगद तथा अभियुक्ता शालू के कब्जे से 06 नग पायल सफेद धातु व 01 सुई धागा 130/-रुपया नगद तथा (अनिता) के कब्जे से एक चैन पीली धातु तथा 220/-रुपये नगद के साथ समय करीब 14.00 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया । अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है।