*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आंखें मूँद फूलपुर प्रशासन ने नियमों को ताक पर रख खुलवा दिया शराब का नया अड्डा,लोग परेशान

आजमगढ़ जिले के फूलपुर में खोरासन रोड रेलवे स्टेशन के बगल में नियमों के विपरीत देसी शराब का ठेका खुलने का मामला आया सामने।इस संबंध में उदपुर ग्राम प्रधान अमित यादव व अन्य द्वारा उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई पर शिकायत हुआ बे असर।आस पास के लोगों ने बताया कि एक एक हम लोग के मकान के बगल में ठेका खोल दिए जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराब के नशे में शराबियों द्वारा अनाप- शनाप बोलने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा घर के अंदर रहने को विवश है।ज्ञात होगी यह शराब का ठेका पहले उक्त स्थान से 100 मीटर खुरासन मोड़ की तरफ था जहां साइकिल मोटरसाइकिल इत्यादि खड़ा करने की पूरी जगह थी अब यह रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में आ गया है जो पूरी तरह से राजमार्ग से सटा है एक तरह यात्री तथा राहगीर दूसरी तरफ शराब के नशे में शराबियों के बीच कभी भी विवाद हो सकता है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता।इतना ही नहीं शराब लेने व पीने के दौरान ठेके के सामने खड़ी साइकिल मोटर साइकिल की जाम के बीच राहगीरों के साथ छात्र-छात्राएं आने जाने को विवश है।वाहनों की तेज आवा जाही से बड़ा हादसा भी हो सकता है।परंतु स्थानीय प्रशासन है की शिकायत मिलने के बावजूद भी जानकर अंजान है ऐसा लगता है जैसे हादसा होने के बाद जागेगा यहां का प्रशासन।