*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग शुरू*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 05 अप्रैल– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में कोचिंग कक्षाएं संचालित है, जिसमें यू०पी०एस०सी०/यू०पी०पी०एस०सी०, एस०एस०सी०, नीट, जे०ई०ई०, एन०डी०ए०/सी०डी०एस० एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग डा० अम्बेडकर छात्रावास एवं पुस्तकालय भवन, ब्रम्हस्थान, आजमगढ़ में संचालित है तथा पुस्तकालय की सुविधा भी उपलब्ध है। जनपद आजमगढ़ के इच्छुक छात्र/छात्राएं जो कोचिंग करना चाहते हैं, वे सत्र 2025-26 के लिए नया आवेदन दिनांक 07 अप्रैल 2025 से दिनांक 07 मई 2025 तक अभ्युदय कोचिंग केन्द्र डा० अम्बेडकर छात्रावास एवं पुस्तकालय भवन, ब्रम्हस्थान, आजमगढ़ से फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए श्री संदीप कुमार राय कोर्स को-आर्डिनेटर के मोबाईल नम्बर 9389890370 पर समय 10ः00 बजे प्रातः से सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय दिवस में सम्पर्क कर सकते है। प्राप्त फार्माे के सापेक्ष दिनांक-01 जून 2025 से 07 जून 2025 के मध्य प्रवेश परीक्षा/मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सत्र 2025-26 की कक्षाएं 01 जुलाई 2025 से संचालित होगी।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-05.04.2025——–