*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- जहांनागंज ; किराना स्टोर के कैश काउंटर से चोरी गये 12,800/- रुपये के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना- जहांनागंज ; किराना स्टोर के कैश काउंटर से चोरी गये 12,800/- रुपये के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहासः-
दिनांक 04.04.2025 को वादी राजेश कुमार पुत्र लौटन राम ग्रा0 भोजपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त गनेश विश्वकर्मा पुत्र रामु विश्वकर्मा ग्राम गोधौरा (उसरा) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी के जनरल स्टोर की दुकान के काउंटर से 13,000 रुपया चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध मेंथाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम 1.गनेश विश्वकर्मा पुत्र रामु विश्वकर्मा ग्राम गोधौरा (उसरा) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 05.04.25 को उ0नि0 राहुल कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गणेश विश्वकर्मा पुत्र रामू विश्वकर्मा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी गोधौरा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
को परदेशी मोड़ गोधौरा प्राईमरी स्कूल तिराहे के पास से समय करीब 02.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. गणेश विश्वकर्मा पुत्र रामू विश्वकर्मा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी गोधौरा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः-
01. चोरी का 12800 रूपये नगद
पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0 124/2025 धारा 305 बीएनएस थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।