*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- कोतवाली चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना- कोतवाली चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार –
पूर्व की घटना/इतिहास
वादी शशिकान्त पाण्डेय एडवोकेट पुत्र श्री सुधाकान्त पाण्डेय सा0 जमालपुर काजी थाना तहबपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये लिखित प्रार्थना पत्र कि मैं दिवानी न्यायालय में वकालत करता हूं, प्रतिदिन की भांति दिनांक 6.6.2019 को समय करीब लगभग 9 बजे अपनी सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल काली रंग गाड़ी नं UP50AA8100 को लेकर कचहरी मे आया था और न्यायालय परिसर में खड़ा कर अपने चेम्बर में चला गया प्रार्थी जब घर जाने के लिए वापस लौटा तब देखा कि प्रार्थी कि मोटर साईकिल चोरी हो गई, प्रार्थी कि मोटर साईकिल चोरी हो गई प्रार्थी ने काफी छान -बिन किया तथा आस पास के लोगो से पुछा तो अब तक कोई पता नही चला उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 7.6.19 को मु0अ0सं0 191/19 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण
दिनांक 6.4.25 को उ0नि0 अजय कुमार सिंह, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त अंकित यादव पुत्र स्व0 मुखराम यादव निवासी भगवानपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को समय 00.30 बजे बवाली मोड़ से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
* अभियुक्त का विवरणः-*
अंकित यादव पुत्र स्व0 मुखराम यादव निवासी भगवानपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0337/2024 धारा 120बी,379,411,413,414,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ
2.मु0अ0स0443/2024धारा 112(2),303(2),317(2),317(4) 317(5),336(3),338,
340(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ
3. मु0अ0स0462/2024 धारा 112(2),303(2),317(2),317(4),317(5),336(3),
338,340(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ
4. मु0अ0स0528/2024 धारा 112(2),303(2),317(2),
317(4),317(5),336(3),338,340(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ
5. मु0अ0स0555/2024 धारा 112(2),303(2),317(2),317(4),317(5),336(3),
338,340(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ
6. मु0अ0स0654/2024 धारा 112(2),303(2),317(2),317(4),317(5),336(3)
338,340(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ।
7. मु0अ0सं0592/202 धारा 379,411, भादवि थाना कोतवाली आजमगढ ।