*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-सरायमीरः- चोरी की 01 बाइक के साथ, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना-सरायमीरः- चोरी की 01 बाइक के साथ, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.04.2018 को वादी नीरज गौङ पुत्र फौजदार गौङ, ग्रा0 टण्डवा देवराम, थाना राजेसुल्तानपुर, जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना राजेसुल्तानपुर, जनपद अम्बेडकरनगर पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी जो ग्रा0 कस्तूरीपुर मे गिरीश पाण्डेय के तेरहवीं मे शामिल होने गया था, जहाँ से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर रंग काला जिसका नम्बर UP50AC8790 था, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में थाना राजेसुल्तानपुर, जनपद अम्बेडकरनगर पर मु0अ0सं0 71/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 06.04.25 को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर होकर कस्बा सरायमीर में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 02 व्यक्ति एक चोरी की मो0सा0 से शेरवा नहर के रास्ते हाजीपुर की तरफ जा रहे हैं, प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल हाजीपुर तिराहा नहर पुलिया के पास पहुँचे जहाँ कुछ समय पश्चात एक मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति शेरवां की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस द्वारा टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल चालक हड़बड़ाकर पीछे मुड़कर भागना चाहा। पुलिस द्वारा घेरमारकर दोनों अभियुक्तों 01. आमिर उर्फ नाटे पुत्र मकसूद अहमद ग्राम शेरवा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ जो थाना सरायमीर का हिस्ट्रीशीटर भी है, 02. राजेश पुत्र नन्दलाल, निवासी चकमुनौवर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ को समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी में हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त आमिर उर्फ नाटे के पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामद मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर रंग काला के नम्बर प्लेट को देखा गया तो नं0 प्लेट पर यू0पी0 50 एसी 8790 अंकित हैं तथा चेचिस नं0 व इंजन नं0 चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम फौजदार पुत्र रामधारी निवासी टण्डवा देवरामपुर, राजेसुल्तानपुर अम्बेडकर नगर अंकित मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 07 वर्ष पहले हम लोगों ने मिलकर यह मोटर साइकिल अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर क्षेत्र से चोरी किये थे, जिसे हम लोग छिपा कर अपने घर रखे थे । बरामद मोटरसाइकिल के बारे में थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर पर मु0अ0सं0 71/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत पाया गया। अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 129/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 317(2)/317(5) BNS पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 129/25 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 317(2)/317(5) BNS थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
बरामदगीः-
1- एक अदद तमंचा .315 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3- एक अदद मोटरसाइकिल- UP50AC8790
आपराधिक इतिहासः-
(हिस्ट्रीशीटर 149-A) मो0 आमिर उर्फ मो0 आमिन उर्फ नाटे s/o मकसूद अहमद निवासी शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
क्र0सं0 मु0अ0सं धारा थाना जनपद
1. 95/2022 307,34, भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट ,3/5/8 गौवध अधिनियम, सरायमीर आजमगढ़
2. 96/2022 3/5 आर्म्स एक्ट सरायमीर आजमगढ़
3. 212/2022 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 सरायमीर आजमगढ़
4. 403/2013 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश सरायमीर आजमगढ़
5. 71/2018 धारा 379 भादवि राजेसुल्तानपुर अम्बेडकरनगर उ0प्र0
6. 129/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व 317(2)/317(5) B.N.S सरायमीर आजमगढ़

आपराधिक इतिहासः-
राजेश पुत्र नन्दलाल निवासी चकमुनौवर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
71/2018 धारा 379 भादवि राजेसुल्तानपुर अम्बेडकरनगर उ0प्र0
129/2025 317(2)/317(5) B.N.S सरायमीर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. मो0 आमिर उर्फ मो0 आमिन उर्फ नाटे s/o मकसूद अहमद निवासी शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. राजेश पुत्र नन्दलाल निवासी चकमुनौवर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. का0 रजनीश पटेल थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 श्रेष्ठ यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. का0 आशु सिद्दीकी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot