*TV20 NEWS|| LUCKNOW : सपाप्रमुख अखिलेश को लेकर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने की थी टिप्पणी….अब डिंपल यादव ने दिया जवाब!*

लखनऊ। सपा सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी पहुंची हैं, मैनपुरी के बेवर के नगला पेंठ में कार्यकर्ताओ की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने शिरकत की। वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुस्लिमों पर मुकदमा दर्ज किए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि आंदोलन अगर संयम और शांति के साथ किए जा रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि सरकार को कोई ऑब्जेक्शन होना चाहिए। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। मुझे लगता है कि सरकार लोगों के मुद्दे जिससे लोग परेशान हैं, उसे दबाने का काम कर रही है, लोगों पर गलत मुकदमा दर्ज कर रही है और लोगों को प्रताड़ित कर रही है। मुंबई 26/11 हमले के आरोपी को दिल्ली लाये जाने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहाकि अच्छी बात है दिल्ली लाया जा रहा है, इस पर कड़ी कार्रवाई होगी यह भी अच्छी बात है, लेकिन इतने साल लग गए 26/11 के आरोपी को वापस लाने में यह कहीं ना कहीं भाजपा सरकार पर प्रश्न चिन्ह उठने वाली बात है। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए डिंपल यादव ने कहा की संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी पार्टी का प्रमुख नेता इस तरह की टिप्पणी करता है तो यह दर्शाता है कि इस पार्टी की क्या सोच है क्या मानसिकता है, क्या चरित्र है। डिंपल यादव ने कहा कि, यह दर्शाता है कि वह सोसाइटी में किस तरह का नजरिया रखते हैं. यह लोगों की भावनाओं के साथ कनेक्ट नहीं है, यह भूल गए हैं कि जनता हमें यहां पहुंचाती और जनता ही नीचे गिराती है। उनकी यह टिप्पणी बेहद ही निंदनीय है और उन्हें सोच समझकर बात करनी चाहिये।
वहीं सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल पर बीजेपी नेता संगीत सोम के दौड़ा-दौड़ा पीटेंगे वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि, उनका बयान यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते कि संविधान से यह देश चले, वह मनमानी ढंग से देश चलाना चाहते हैं, उनकी मनमानी का यह हिस्सा है कि वह अपमानजनक बात करते हैं। डिंपल यादव ने कहा, हम सभी जानते हैं कि यह चुनाव कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश की गद्दी का भी चुनाव है, इसीलिए लगातार एक समाज के लोगों का प्रयोग करके यह लोग चाहते हैं कि वोट में पोलराइजेशन हो। जिस तरह सुविधाओं से आज पूरा प्रदेश अछूता पड़ा है, यहां नौकरियां नहीं है, राज्य की संपत्तियां और एजेंसियों का निजीकरण किया जा रहा है।