*TV 20 NEWS ll BALLIA: अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया द्वारा साइबर जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस सभागार बलिया में जनपद के व्यापारियों संग की गयी बैठक*

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 12.04.2025

अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया द्वारा साइबर जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस सभागार बलिया में जनपद के व्यापारियों संग की गयी बैठक ।

बैठक के दौरान जनपद के सम्मानित व्यापारी बन्धुओं को साइबर अपराध/डिजिटल अरेस्ट/वित्तीय धोखाधड़ी के बारें में किया गया जागरूक ।

बैठक के दौरान व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान के लिए विचार-विमर्श किया गया ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे जागरूता अभियान के क्रम में आज दिनाँक 12.04.2025 को श्रीमान् अपर जिलाधाकारी महोदय श्री अनिल कुमार व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृपा शंकर की अध्यक्षता में थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा पुलिस लाइन पुलिस सभागर कक्ष में जनपद के सम्मानित व्यापीरी बन्धुओं के साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साइबर जागरूकता कार्यक्रम में एडीएम व एएसपी द0 महोदय द्वारा जनपद में होने वाले साइबर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, एटीएम फ्राड एवं उसके बचाव के बारें में विस्तृत जानकारी दिया गया । किसी से फ्राड होने पर तत्काल पुलिस कार्यवाही/विभिन्न हेल्पलाइन न0 आदि के बारें में जागरुक किया गया । व्यापारी बन्धुओं को व्यापार में होने वाले असुविधा के बारें में भी जानकारी लेकर यथाशीघ्र उसके समाधान के बारें में आश्वासन दिया गया ।
व्यापारी बन्धुओं एवं आमजन से भी अपील किया गया कि अपनी गोपनीय जानकारियां जैसे अपना पासवर्ड, ओटीपी आदि किसी से भी साझा न करे । किसी ऑनलाइन लाभ या प्रलोभन से बचे एवं किसी भी प्रकार के धमकी भरे कॉल या कोई पुलिस अधिकारी बनकर डराए धमकाए तो तत्काल नजदीकी थाने व चौकी पर शिकायत करें तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सावधानी पूर्वक काम करें तथा किसी के साथ यदि कोई भी फ्रॉड होता है तो तत्काल हेल्पलाइल नं0 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं ।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, श्री अमरनाथ साइबर सेल बलिया शहर के सम्मानित व्यापारीगण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस।