*TV 20 NEWS || SONBHADRA :थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15000-15000/- रुपये के ईनामिया 04 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*
प्रेस नोट
जनपद सोनभद्र
दिनांक 16.04.2025
थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15000-15000/- रुपये के ईनामिया 04 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 72/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15000-15000 रुपये के ईनामिया 04 नफर अभियुक्तगण की त्वरित गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर घटना में संलिप्त 04 नफर वांछित/फरार अभियुक्त 01. बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान, 02. डब्बू यादव उर्फ डबलू यादव पुत्र शिवनन्दन यादव, 03. नारायण यादव पुत्र भरत यादव, 04. लल्लन प्रसाद यादव स्व0 सुखाड़ी प्रसाद यादव समस्त निवासीगण पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड को अमिला धाम चकरिया से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड।
02. डब्बू यादव उर्फ डबलू यादव पुत्र शिवनन्दन यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड।
03. नारायण यादव पुत्र भरत यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड।
04. लल्लन प्रसाद यादव स्व0 सुखाड़ी प्रसाद यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 हवलदार पाल चौकी प्रभारी चॉचीकला थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 विनोद सिंह यादव थान कोन जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 पंकज राय थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 संजय यादव थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
6. का0 देवेन्द्र पाल चौकी चॉचीकला थाना कोन जनपद सोनभद्र ।