*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना कोतवाली साइबर फ्राड के 50,000 रूपये वापस कराया गया

दिनांक 11.02.2024 को आवेदक मयंक पाण्डेय पुत्र अखिलेश कुमार पाण्डेय निवासी सराय मंदराज थाना कोतवाली आजमगढ़ के साथ साइबर फ्राड हुआ था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा NCRP पोर्टल पर Complain No. 2312240157477 पंजीकृत किया गया था, जिसके आधार पर आवेदक उपरोक्त का 50,000 रूपये होल्ड कराया गया,उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये मा0 न्यायालय से कोर्ट आर्डर बनवाकर आवेदक के पैसे को बैंक द्वारा वापस कराया गया ।
➡ आवेदक मयंक पाण्डेय उपरोक्त के साइबर कम्पलेन के जांच के क्रम में आज दिनांक 16.04.2025 को आवेदक के खाते में कुल 50,000 रूपये वापस कराया गया ।
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
2. उ0नि0 विनय कुमार सहाय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
3. कम्प्यूटर ऑपरेट सनत सिंह थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
4. म0आ0 उमा वर्मा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।