अवैध शराब व गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संवादाता- शैलेंद्र, आजमगढ़

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तहत आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में गाँजा व शराब के साथ ही शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया|

थाना तहबरपुर व स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश कुमार सिंह, को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक क्रीम कलर की अल्टो कार है, जिस कार मे दो तश्कर अवैध गांजा व देशी शराब आदि लादकर लालगंज की तरफ से आ रही कार को सोफीपुर चैराहा के पास घेरा बन्दी करते हुये पकड लिया गया सुनील यादव पुत्र बाबूराम यादव ग्राम कोठिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पीछे सीट पर बैठा हुआ दोनो जांघो से बीच मे एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे इसके कब्जे से 16 किलो 500 ग्राम गांजा नाजायज बरामद हुआ तथा चालक, 2. इन्द्रेस यादव ग्राम बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद जनपद आगे बाये रखी सीट पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे 10 किलो गांजा नाजायज बरामद हुआ तथा गाडी के सीटो के नीचे व बीच की खाली जगह मे ग्यारह पेटी देशी शराब कुल 495 शीशी प्रत्येक मे 200उस कुल 99 लीटर देशी नाजायज शराब व कूट रचित नकली स्टीकर रैपर हरा,ओरेंज कलर व लाल रंग का कुल 4850 स्टीकर ,पीला व हरा रंग का शीशियो का ढक्कन कुल 897 ,एक बण्डल क्यूआरकोड रैपर , एक बण्डल सेलो टेप , यूरिया खाद 1 किलो 500 ग्राम, नौसादर 550 ग्राम व एक अदद इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन बरामद की गयी|

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot