*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना मुबारकपुरः रंगदारी के रूप मे रूपये मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना मुबारकपुरः रंगदारी के रूप मे रूपये मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना–
दिनांक 15.04.2025 को वादी मुकदमा मिर्जा मसीउद्दीन बेग निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि वादी मुकदमा के पुत्र के शादी समारोह के दौरान अभियुक्त जावेद हसन अंसारी पुत्र स्व0 नौशाद अहमद मुहल्ला पुरासोफी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी मुकदमा के निजी आवास बेडरूम आदि का फोटो ले लिया गया एवं शोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया गया। उक्त फोटो को डिलीट करने के बदले मे वादी मुकदमा से रूपये (मोटी रकम) की मांग करने लगा एवं नही देने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ। जिसके आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 157/2025 धारा 318(4)/308(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 राघव राम यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 16.04.2025 को उ0नि0 राघव राम यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से वांछित अभियुक्त जावेद हसन अंसारी पुत्र स्व0 नौशाद अहमद मुहल्ला पुरासोफी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर ग्राम पुरासोफी मे दबिश देकर समय करीब 20.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0157/2025 धारा 318(4)/308(5) बीएनएस थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ