*TV20 NEWS || AZAMGHARH ,पक्ष विपक्ष से ऊपर है राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर का व्यक्तित्व – यशवंत सिंह,चन्द्रशेखर चबूतरा, दारुलशफा, लखनऊ में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ. लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर का व्यक्तित्व पक्ष विपक्ष की राजनीति से ऊपर था और है. वह सबके
अध्यक्ष थे. हैं और जबतक यह दुनियां है, रहेंगे.
गुरुवार को चन्द्रशेखर चबूतरा, ( दारुल सभा, लखनऊ) पर आयोजित स्मृति समारोह में (आनलाइन सम्बोधन ) पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी राजनीति को लाभ हानि की दृष्टि से नहीं देखते थे. उनके लिए राजनीति का मतलब था राष्ट्रनीति. उन्होंने कहा कि उनके लिए राष्ट्रनीति का मतलब था, राष्ट्रहित. उनका सम्पूर्ण जोवन इसी राष्ट्रनीति और राष्ट्रहित को समर्पित था. नई पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.
स्मृति समारोह की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने की.
इस अवसर पर राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धांजलि देने वालों में सर्वश्री लक्ष्मी राज (विधायक), ओंकार सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, जनता दल, एस), जगदीश राय (बलिया), वंशनारायण राय बलिया, राम ह्रदय राम (गाजीपुर), मूलचंद चौहान ( आज़मगढ़), शेखर सिंह ( मऊ), संयोग सिंह ( बलिया )( वरिष्ठ पत्रकार शिवशरण सिंह, राघवेद्र त्रिपाठी, राधेकृष्ण, संजय गुप्ता (कार्यक्रम संयोजक), दिनेश सबिता (झांसी), राम प्रसाद ( झाँसी ), धर्मपाल सिंह चौहान, पप्पू पाल और हरिकेश कनोजिया आदि प्रमुख थे.
चित्र परिचय – राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जगदीश राय और रामहृदय राम