थाना- कोतवालीः चोरी गये रूपये के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास –
अवगत कराना है कि वादी सुशील कुमार यादव S/O रामकेश यादव ग्राम मनहन थाना जलालपुर जनपद जौनपुर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि वर्तमान समय में मैं होटल राज पैलेस होटल कोलघाट मे मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ , दिनांक 17.11.24 को समय लगभग 09.29 PM को मेरे कर्मचारी राघव सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह कला का पुरवा रामपुर भीमसेन कानपुर नगर जो 176000 चुरा कर (कैश काउण्टर) से लेकर भाग गया इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 634/2024 धारा 303(2)BNS. दि. 19.11.24 को पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 19.4.25 को उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी चौकी प्रभारी रोडवेज, द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राघव सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी कला का पुरवा रामपुर भीमसेन थाना सचेण्डी सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष को समय 04.00 बजे मिर्जापुर रिवा राजमार्ग पर स्थित ग्राम पतुलकी शुक्ला होटल से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर समय 12.01 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- राघव सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी कला का पुरवा रामपुर भीमसेन थाना सचेण्डी सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष
बरामदगी का विवरणः- 4000 रूपया बरामद
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 634/2024 धारा 303(2),317(2) BNS थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़