*TV 20 NEWS || BARABANKI : हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया फिर डाल दिया रसायन…पुलिस ने नहीं सुनी पीड़िता की बात!*
बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके पति ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। महिला का आरोप है कि पति ने अनैतिक संबंध बनाने के साथ ही उसके नाजुक अंगों को सिगरेट से जलाया और विरोध करने पर मायके भेज दिया। इतना ही नहीं करीब दो माह पहले पति ने पहले मायके से उसका अपहरण किया। फिर उसके नाजुक अंग पर ज्वलनशील रसायन डाल कर कार से फेंक कर भाग गया। पीड़िता का कहना है कि इस हैवानियत की शिकायत पुलिस से की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इस लिए विवश होकर उसे अदालत की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट के निर्देश पर शनिवार को असंद्रा थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 32 वर्षीय महिला ने एसीजेएम कोर्ट संख्या दो में अर्जी देकर बताया कि उसका विवाह लखनऊ जिले के गोसाईगंज क्षेत्र के निवासी नीरज कुमार के साथ हुआ था। विवाह से पहले से ही पति के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे।