*TV20 NEWS || AZAMGHARH : ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म पर सेंसर बोर्ड की रोक के खिलाफ आज़मगढ़ में AAP का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन*

प्रेस नोट

आज दिनांक 21/04/2025 दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में ज्योतिबा फूले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक लगाने के विरोध में प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले जी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है।

विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुँचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश के युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें।

हम, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश की जनता, इस अन्यायपूर्ण रोक का विरोध करते हैं और माननीय राष्ट्रपति महोदया से निवेदन करते हैं कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए।
आज के कार्यक्रम में राम सतन पटेल,तनवीर रिजवी,रूपेश विश्वकर्मा, नेबूलाल,कालीमुर्रहमान,एम पी यादव,बाबूराम यादव,उमेश यादव,अरुण मौर्य,राम प्रसाद यादव,अन्नू राय,राजन सिंह,अभिषेक सिंह,संजय यादव,सोनू यादव आदि साथी उपस्थिति थे।

भवदीय,
रविंद्र यादव

जिलाध्यक्ष आप आजमगढ़