*TV20 NEWS || AZAMGHARH : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा मुख्य आरक्षीगण के प्रोन्नति उपरांत, 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर किया गया उद्घाटन*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा मुख्य आरक्षीगण के प्रोन्नति उपरांत, 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर किया गया उद्घाटन।
आज दिनांक 21.04.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा महिला मुख्य आरक्षीगण के प्रोन्नति उपरांत 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर एवं प्रशिक्षण किट वितरण कर शुभारम्भ किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उद्घाटन वक्तृत्व दिया गया। इसके उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल द्वारा साइबर क्राइम पर प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशान्तराज हुड्डा द्वारा डार्क वेब इंटरनेट पर वक्तव्य दिया गया। क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव शर्मा द्वारा साइबर फोरेंसिक विषय पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संयोजन विवेक त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा किया गया।