प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 22.04.2025, जनपद आजमगढ़
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 22.04.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी है।
01.थाना अतरौलियाः अपहरण के अभियोग में एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व का विवरण –
अवगत कराना है कि दिनांक 07.03.2025 को वादी मुकदमा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ की नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष घर से दवा लेने के बहाने मदियापार बाजार से अतरौलिया के लिए निकलने व घर वापस न आने तथा काफी खोजबीन किये जाने पर पता न चलने के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर दि0 09.3.2025 को मु0अ0सं0 78/25 धारा- 137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व0उ0नि0 पवन कुमार सिंह द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 22.04.2025 को उ0नि0 मंयक नारायण सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित पीडिता/अपहृता व अभियुक्त उत्तम कुमार पुत्र लल्लन महतो निवासी डेनमरवा थाना रामनगर जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 19 वर्ष को बस स्टैण्ड अतरौलिया के सामने रोड के किनारे के पास से समय करीब 09.45 बजे पीड़िता को महिला आरक्षी की अभिरक्षा मे तथा नामित अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/ जेल भेजा गया है।