*TV20 NEWS || AZAMGHARH : वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पृथ्वी दिवस*

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पृथ्वी दिवस।

 

आज वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिन की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जहां सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पृथ्वी को बचाने, कचरे को कम करने, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली। विद्यालय की शिक्षिका प्रगति श्रीवास्तव ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षित करने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।

 

प्रार्थना सभी के पश्चात विद्यालय में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, वरिष्ठ वर्ग के लिए क्विज प्रतियोगिता तथा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि यह भी संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें एक पूर्ण वृक्ष के रूप में विकसित करेंगे।

 

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिव गोविंद सिंह ने पर्यावरण की महत्ता पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि हमें पृथ्वी की रक्षा के लिए ‘3र’ के सिद्धांत – रिड्यूस, रियुज और रीसाइकल को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस पहली बार 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया था, जिसका उद्देश्य प्रदूषण, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना था। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे हर महीने कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल भी करें।

 

विद्यालय प्रांगण में छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से पृथ्वी दिवस और जल संरक्षण के रूप में यह दिन अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर अनिल कुमार शुक्ला, किशन मिश्रा, सुनील तिवारी, इंद्रजीत सहानी, सुप्रिया राय, नीलम चौहान, सोनम सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।