*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना गम्भीरपुरः अपहरण के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*

.थाना गम्भीरपुरः अपहरण के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 24.04.2025 को वादी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ ने थाना गम्भीरपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अरमान पुत्र शफीक निवासी रानीपुर रजमो थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को शादी का झांसा देकर दिनांक 22.4.2025 को रात्रि में बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 108/25 धारा137(2), 87BNS बनाम अरमान पुत्र शफीक निवासी रानीपुर रजमो थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था।

 

गिरफ्तारी का विवरण-

आज दिनांक 24.04.225 को उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अरमान पुत्र शफीक निवासी रानीपुर रजमो थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 13.10 बजे मुहम्मदपुर तिराहे  से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया।  अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।