*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- सिधारीः कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना- सिधारीः कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
अवगत कराना है कि थाना सिधारी की पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त का अनावरण करते हुए आज दिनांक 24.04.2025 को अभियुक्त के घर ग्राम हेंगापुर से समय 07.50 बजे अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्व0 बलिहारी यादव सा0 हेंगापुर थाना सिधारी, आजमगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया, गया जो थाना सिधारी के मु0अ0सं0 74/2025 धारा 419/420/467/468/471/406/120बी भादवि में वांछित चल रहा था।
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 20.2.2025 को श्री सुरेशचन्द गुप्ता पुत्र स्व0 रामकिशुन दास गुप्ता सा0 कुर्मी टोला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र अभियुक्त गण राजेश यादव पुत्र बलिहारी यादव सा0 हेंगापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ आदि 3 नफर द्वारा बैनामा करानें के नाम पर पैसे ले लेनां व जालसाजी व साजिश करके दस्तावेजों में कूटरचनां करके फर्जी बैनामा करा देनें के संबंध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 74/2025 धारा 419/420/467/468/471/406/120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्व0 बलिहारी यादव सा0 हेंगापुर थाना सिधारी, आजमगढ़ वांछित चल रहा था ।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक- 24.04.2025 को उ0नि0 राजबिहारी सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र बलिहारी यादव सा0 हेंगापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर से समय करीब 07.50 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
* राजेश यादव पुत्र बलिहारी यादव सा0 हेंगापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष *
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 74/2025 धारा 419/420/467/468/471/406/120बी भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़2. मु.अ.स. 82/2004 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
3.मु.अ.स. 114/2005 धारा 147/354/323/504/506/392 भादवि व 3(1)X SC/ST ACT थाना सिधारी जनपद आजमगढ़