*TV20 NEWS || AZAMGHARH : UPSC में चयनित अनामिका और आकाश का अपने विद्यालय पहुंचने पर हुआ सम्मान….छात्रों से शेयर किया सफलता का राज!

आजमगढ़। ऊँचे सपने, गुरुजनों के द्वारा प्राप्त सही दिशा-निर्देशन और आत्म अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत व्यक्ति को उसके सर्वाेच्च लक्ष्य तक ले जा सकती हैं। उक्त उद्गार थे यू.पी.एस.सी. 2024 की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले आकाश श्रीवास्तव के, जिन्हें सम्मानित करके आज चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कोना-कोना गौरवान्वित हो रहा था। उल्लेखनीय है कि मेहनगर ब्लॉक के ग्राम ठोठिया में जन्मे पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव का वात्सल्य और माता कुसुम श्रीवास्तव की कोख को धन्य करने वाले आकाश श्रीवास्तव की प्रारंभिक शिक्षा जनपद के प्रख्यात चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ही हुई थी। प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना जो उन्होंने यहाँ देखा था। उसे साकार करने के बाद आज बारी थी अपने इसी प्रारंभिक विद्यालय में आकर सम्मानित होने की। इस अवसर पर आकाश श्रीवास्तव ने मुक्त कंठ से अपने गुरुजनों के प्रति आभार जताया। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी, प्रबंधक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी और प्राचार्या श्रीमती सपना सिंह ने आकाश की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। साथ-ही-साथ अन्य छात्र-छात्राओं को उनकी निष्ठा, लगन और परिश्रम से प्रेरणा लेने की सीख भी दी। इसी क्रम में हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भूतपूर्व छात्रा अनामिका पाण्डेय को, यूपीएससी-2024 में 579 रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्य विधान तिवारी एवं उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण, अंग वस्त्रम् तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात अनामिका पाण्डेय ने कक्षा 12वीं के छात्र/छात्राओं के साथ एक काऊंसिलिंग सेशन लिया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।