*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन, कुल 217 मामलों का निस्तारण*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 26 अप्रैल– श्री अनुपम कुमार त्रिपाठी प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ व सन्तोष कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों एवं लघु आपराधिक (Petty Offences) मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, आजमगढ़ में किया गया। आयोजित विशेष लोक अदालत में श्री विजय कुमार वर्मा-1 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट) द्वारा विद्युत मामलों से सम्बन्धित कुल 76 वादों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार लघु अपराधिक मामलों से सम्बन्धित कुल-141 वादों का निस्तारण किया गया। जिनमे श्री सत्यवीर सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा कुल 24 वादों का, श्रीमती रश्मि चन्द अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय संख्या-10 द्वारा कुल-19 वादों का, श्री कुवर रोहित आनन्द अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय संख्या-13 द्वारा कुल-31 वादों का, श्री अतुल पाल सिविल जज सी०डि० एफ०टी०सी० द्वारा कुल 20 वादों का, श्री तारीफ मुस्तफा खान ग्रामीण न्यायालय मेंहनगर द्वारा कुल-9 वादों का, श्री पुनित मोहन दास ग्रामीण न्यायालय लालगंज द्वारा कुल-5 वादों का, श्री हर्ष आनन्द ग्रामीण न्यायालय फूलपुर द्वारा कुल 10 वादों का, श्री रविन्द्र कुमार रावत ग्रामीण न्यायालय बूढ़नपुर द्वारा कुल 11 वादों का, श्री रवि कान्त-प्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0-24 द्वारा कुल 10 वादों का, सुश्री वीनस कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0-20 द्वारा कुल-02 वादों का निस्तारण किया गया।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-26.04.2025——–