*TV20 NEWS || AZAMGHARH : एनसीपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में बृजमोहन श्रीवास्तव ने संगठन की दिशा पर किया संवाद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एन०सी०पी०) उ०प्र० की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कामनहाल दारुलशफा में प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिश्चन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता हुई। जिसमें दिल्ली के कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुख्य प्रवक्ता प्रभारी उ०प्र० मा० बृजमोहन श्रीवास्तव जी शामिल हुए। पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि जी का फूलमालाओं गुलदस्तों से तथा शाल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने संगठन के तमाम वारिकियों को बतलाया। उ०प्र० में जनसामान्य तक कैसे पहुँच कर उनके हक हुकुव को समझते हुए मदद की जाय। इस पर चर्चा परिचर्या हुई। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने संगठन के सभी प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों और उ०प्र० में अब तक हुए विस्तार प्रचार-प्रसाद और आगे की प्रस्तावित रणनीति के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया। जनमानस से जुड़े संवैधानिक मुद्दों के बारे में पार्टी काफी मुखर होकर संघर्ष करने के लिए मागदर्शन प्रदेश पदाधिकारियों को भी दिया। आगे पंचायत चुनाव की तैयारी अपने-अपने जिलों में करने का भी निर्देश दिया ताकि संगठन में जो भी कमियाँ है, उसको दूर करते हुए और मजबूत संगठन उ०प्र० में तैयार हो सके। उक्त बैठक में उमाशंकर यादव, धनन्जय शर्मा, रामप्रीति शर्मा, सलील कुमार सिंह, एम०एल० प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, मनीष कुमार तिवारी, सम्पूर्णानन्द पाण्डेय, शरद मिश्रा, अभय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद शर्मा, जितेन्द्र सोनकर, कामिनी शर्मा, सुमन पाण्डेय, पिंकी परवीन, आरिफ मु० खान आदि उपस्थित थे।