*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना अहरौला: अपने ही पिता की हत्या करने वाला अभियुक्त (पुत्र) गिरफ्तार, घटना प्रयुक्त डण्डा बरामद*
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 01.05.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी है।
01.थाना अहरौला: अपने ही पिता की हत्या करने वाला अभियुक्त (पुत्र) गिरफ्तार, घटना प्रयुक्त डण्डा बरामद ।
पूर्व की घटना का विवरण-
दिनांक 30.04.2025 को आवेदक/वादी संजय राजभर पुत्र रामलवट ग्राम सारैन थाना अहरौला जनपद आजमगढ उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता लिखित तहरीर दिये कि मेरी माँ माया देवी की आठ दिन पूर्व विमारी से मृत्यु हो गई थी । जिसमे आज दूध-भात (सुद् धक)का खान पान था । मेरे पिता जी दरवाजे पर बैठे थे कि दिनाक- 30/04/25 को समय 8:30 बजे दाग बदलने तेरहवी की खर्च आदि को लेकर वाद विवाद को लेकर मेरे बडे भाई विजय राजभर पिता रामलवट राजभर को डण्डे से अचानक मारने लगे हम और रामलगन राजभर बीच बचाव के लिए दौडे कि पिता जी को काफी चोटें आ चुकी थी । कही डाक्टर के पास ले जाने से पहले उनकी मौत हो गई । वादी की तहरीर के आधार पर थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 170/2025 धारा 105 BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनाँक 01.05.2025 को थानाध्यक्ष अनिल कमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विजय राजभर पुत्र रामलवट राजभर उपरोक्त को केदारपुर पुलिया के पास से समय करीब 11.15 बजे पकड लिया गया। अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रय़ुक्त डण्डा को मेहदवारा पुलिया के आगे झाडी से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 170/2025 धारा 105 बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- विजय राजभर पुत्र स्व0 रामलवट राजभर निवासी ग्राम सारैन थाना अहरौला जनपद आजमगढ उम्र करीब 36 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह का0 लालजी यादव, का0 उमेश गौंड़ व म0का0 अनामिका कुशवाहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।