नोडल अधिकारी के0 रविन्द्र नायक ने डीएम व सीडीओ के साथ की समीक्षा बैठक

आजमगढ़ 24 सितम्बर 2020– कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं संचारी रोग के सम्बन्ध मंे नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पाजीटिव पाये जाने पर पाजीटिव पाये गये व्यक्ति की कन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी जाती है, उसके बाद उसकी सैम्पलिंग लेकर जाॅच की जाती है, यदि कन्टैक्ट ट्रेसिंग मंे कोई व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम से संबंधित एमओआईसी व पाजीटिव व्यक्ति को सूचना दी जाती है एवं होम आइसोलेशन के लिए भी निर्देश दिया जाता है। तत्पश्चात पाजीटिव पाये गये व्यक्ति के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनने के बाद डीपीआरओ द्वारा कन्टेनमेंट जोन को सेनिटाइज कराया जाता है, एवं इसी के साथ ही पाजीटिव व्यक्ति जो होम आइसोलेशन है, उसकी मानीटरिंग निगरानी समिति द्वारा करायी जाती है।
नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे 184 ग्राम पंचायतांे में 217 कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं, इस कन्टेनमेंट जोन में होम आइसोलेट हुए व्यक्तियों को मानीटरिंग निगरानी समिति से करायें एवं यह भी ध्यान दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया है, उस क्षेत्र के बाहर न फैले। नोडल अधिकारी ने एमओआईसी, निगरानी समिति एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि कन्टेनमेंट जोन में जो भी कोरोना पाजीटिव एक्टिव केस हैं, वह किसी भी दशा में बढ़े व न ही रिपीट हो।
आगे नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि पिछले 30 दिनों में प्रथम 15 दिनों में कितने पाजीटिव केस पाये गये और अगले 15 दिनों में कितने पाजीटिव केस रिपीट हुए, उसकी भी सूची बनाकर उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र के जिन वार्डाें मंे कन्टेनमेंट जोन बना है, उन वार्डों मंे एक्टिव केस न बढ़े और पुनः कन्टेनमेंट जोन घोषित न हो। इसके लिए बराबर कोरोना सवंमित व्यक्ति पर निगरानी करें।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में जो भी व्यक्ति कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन नही कर रहा है, और बाहर निकलते समय मास्क नही लगा रहा है, उसको चिन्हित करते हुए चालान कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करंे। नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में 163 हाॅट बाजार बनाये गये हैं, उसमें भी जो सब्जियों की दुकानें हैं, वहाॅ भी सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करायें।
नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर को निर्देश दिये कि शहर क्षेत्र मंे जहाॅ-जहाॅ हाट बाजार लगाये जाते हैं, उसकी सूची बनाकर उपलब्ध करायें एवं सीओ/एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि वहाॅ सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन होता रहे।
आगे नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि यदि किसी कोरोना सक्रंमित व्यक्ति के पास होम आइसोलेशन की व्यवस्था नही है, उसे एल-1 अस्पताल मंे भर्ती किया जाता है, ऐसे मरीज एसिम्प्टोमेटिक होते हैं, ऐसे मरीजों को एल-1 अस्पताल में ही ठीक कर लिया जाये, जिससे कि उनको एल-2, एल-3 मंे न भेजना पड़े।
नोडल अधिकारी ने राजकीय मेडिकल चक्रपानपुर एल-3 अस्पताल में कोरोना संक्रमित भर्ती व्यक्तियों की देखरेख हेतु राजकीय मेडिकल कालेज के प्राधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना पाजीटिव व्यक्तियों को डाक्टरों के द्वारा प्रापर ईलाज कराते रहें, कोरोना पाजीटिव व्यक्तियों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जाय, समय से काढ़ा दिया जाय, खाना, दवा आदि उचित समय से दिया जाये।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा संचारी रोग एवं कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु संचारी रोग व कोविड-19 के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बरसात के दिनों में क्लोरीन की गोली डालकर ही पानी का उपयोग करें। उबला हुआ पानी पीयें, बाहर का खाना न खायें, कोविड-19 से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। किसी भी अन्जान व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर 2 गज की दूरी बनाये रखें। अपने हाथों को 20 सेकेण्ड तक धोयें, कोरोना के लक्षण पाये जाने पर तुरन्त जाॅच करायें, छिंकते समय मुह पर रूमाल रखें एवं बाजार की वस्तुओं को घर मंे लेजाकर सेनिटाइज करने के उपरान्त ही उपयोग करें।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, उनसे प्रतिदिन डाक्टरांे की टीम के द्वारा बात की जाये एवं जो मरीज अस्पताल मंे भर्ती हैं, उनको भी काउन्सिंलिंग की जाये कि डरने की कोई बात नही है, निर्भिकता के साथ रहें, जिससे कि इम्युनिटी पावर मजबूत रहे।
इस अवसर पर सीआरओ हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, जिला अस्पताल के एसआईसी डाॅ0 एसकेजी सिंह, राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के प्रधानाचार्य, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीईएसटीओ आरडी राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।