*TV 20 NEWS || GORAKHPUR : हेलमेट पहने तीन बदमाशों ने 20 मिनट में उड़ाया 45 लाख…सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात!*
गोरखपुर। एम्स थाने के कुनराघाट स्थित आवास विकास कालोनी में एक रेस्टोरेंट संचालक के घरल को शनिवार की शाम चोरों ने अपना निशाना बनाया। लोगों के आवाजाही के बीच हेलमेट पहनकर तीन चोर घर में दाखिल हुए और महज 20 मिनट में घर की आलमारी में रखा 35 लाख रुपये का गहना व दस लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर कितने बेखौफ थे। बाइक के आते हैं और घर के सामने खड़ी कर सीधे घर में घुस जाते हैं। घर में घुसते वक्त पड़ोसी बाइक पर बाहर थे, लेकिन फिर भी बिना डरे सीधे घर में घुसे और अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। पड़ोसी की सूचना पर ही बेटे देवांश ने पिता मानवेंद्र को सूचना दी। घर पहुंचने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। एम्स थाने में घटना के संबंध में तहरीर देकर केस दर्ज करवाया गया है। झंगहा थाने के डीहघाट निवासी मानवेंद्र नारायण राय पुत्र महेंद्र नारायण राय शहर के झारखंडी कुनराघाट के आवास विकास कॉलोनी में मकान बनवा कर रहते हैं। उनकी पत्नी सीमा राय डीहघाट में शिक्षिका है। उनका पुत्र ऑनलाइन काम करता है। तहरीर में मानवेंद्र नारायण राय ने बताया कि शाम 7.25 बजे घर से महज कुछ दूरी स्थित अपने रेस्टोरेंट बैठक में था। शाम में मेरी पत्नी भी वहां आ गई। घर पर सिर्फ मेरा पुत्र देवांश राय ही मौजूद था, जो तीसरी मंजिल पर अपने कार्य को कर रहा था।
शाम में करीब 7.55 बजे पल्सर सवार तीन अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे। बाइक आराम से खड़ी की और फिर मेरे घर का दरवाजा खोल अंदर दाखिल हो गए। जिस समय तीनों चोर घर के अंदर दाखिल हो रहे थे, उस समय मेरे पड़ोसी भी बाहर से आकर अपना दरवाजा खोल दाखिल हो रहे थे। चेहरा ढ़के तीनों चोर मेरे घर में घुसे और महज 20 मिनट में मेरी पत्नी के पर्स से आलमारी की चाभी निकाल 35 लाख रुपये के गहने व दस लाख रुपये नगदी लेकर मोहल्ला होते हुए निकल लिए। चोरी गए गहनों में दो अदद हार, बड़ा मंगलसूत्र, छोटा मंगलसूत्र, दो लेडीज चौन, 5 गोल्ड रिंग, तीन डायमंड रिंग, तीन अगूठी, एक ब्रेशलेट शामिल था। इधर, सीसी फुटेज में चोर प्रदूषण चौराहे की तरफ से सीसीटीवी फुटेज में आते हुए दिख रहे है। चोरी की घटना के बाद तीनों मोहल्ले के रास्ते आराम से निकलते हुए दिख रहे है। एम्स थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।