*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना कप्तानगंजः साइबर फ्राड के 47,000 रूपया वापस कराया गया*

थाना कप्तानगंजः साइबर फ्राड के 47,000 रूपया वापस कराया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अवगत कराना है कि दिनांक 22.02.25 को आवेदक राधेश्याम सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह ग्राम ककरही थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा काल कर लिंक भेजकर आवेदक के क्रेडिट कार्ड से 48293 रूपये एमेजन पे के माध्यम से ट्रानस्फर करा लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना कप्तानगंज पर साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज करायी थाने के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 23102250xxxxx है साइबर हेल्प डेस्क कप्तानंगज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक का 47000 रू0 होल्ड करा दिया गया था । आवेदक का फ्राड हुआ पुरा 47000 रूपये वापस करा दिया गया है ।
रूपया वापसी का विवरणः-
साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना कप्तानगंज के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी अर्खित श्रीवास्तव व महिला आरक्षी अंशिका श्रीवास्तव द्वारा आवेदक राधेश्याम सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से स्थानान्तरित हुए रूपयो की जाँच करते हुए तत्काल CRED कम्पनी को मेल कर उक्त आवेदक के क्रेडिट कार्ड से स्थानान्तरित हुए 48293 रूपयो में से 47000 रूपयो को होल्ड करा कर वापस आवेदक के क्रेडिट कार्ड में जमा कर दिया गया। आवेदक द्वारा अपने रूपये पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया ।
साइबर हेल्प डेस्क कप्तानगंज की तरफ से सभी से अपील किया गया कि किसी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें:
*सबसे पहले, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और घटना की जानकारी दें। इसके अलावा, आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
* कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें।
* संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति से मिले ईमेल या मैसेज का जवाब दें।
* ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें।
* अन्जान नम्बरो से आने वाले काल पर सावधानी पूर्वक निर्णय ले
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय थाना कप्तानगंज
2- उ0नि0 अमन तिवारी (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी) थाना कप्तानगंज
3- क0आ0 ग्रेड बी अर्खित श्रीवास्तव (साइबर हेल्प डेस्क ) थाना कप्तानगंज
4- महिला आरक्षी अंशिका श्रीवास्वत (साइबर हेल्प डेस्क) थाना कप्तानंगज