*TV20 NEWS || AZAMGHARH : सगड़ी सर्कल में सीसीटीवी कैमरा अभियान शुरू,दुकानदारों और मकानमालिकों को कैमरा लगवाने की शपथ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में आज दिनांक- 06.05.2025 को क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोडी द्वारा सर्कल सगड़ी में समस्त थानों में कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानदारों, मकानमालिकों को शपथ पत्र के माध्यम से प्रेरित करने का अभियान चला कर शपथ पत्र दृश्य भाग में चस्पा करवाया गया ।