*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना अतरौलियाः दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 08.05.2025 को वादी मधिकराम पुत्र स्व0 मुकादम प्रजापति निवासी बेन्दुई थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि उसकी भतीजी सुप्रिया प्रजापति की शादी श्यामू पुत्र रामदरस ग्राम भैरोपुर दरगाह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के साथ 06 वर्ष पूर्व हुआ था । वादी की भतीजी से उसके ससुरालीजन लगातार दहेज की मांग करने व प्रताड़ित करने दहेज ना मिलने पर उसके पति श्यामू पुत्र रामदरश, ससुर रामदरश पुत्र लुरखुर, ननद चंदा, चन्द्रावती पुत्रीगण रामदरश निवासीगण भैरोपुर दरगाह द्वारा वादी की भतीजी को फांसी लगाकर हत्या कर देने के संबंध में दिनांक 08.05.2025 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/25 धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना अतरौलिया जिला आजमगढ बनाम 1. श्यामू पुत्र रामदरश प्रजापति (पति) 2. रामदरश प्रजापति पुत्र लुरखुर (ससुर) 3. चंदा पुत्री रामदरश प्रजापति (ननद) 4. चन्द्रावती पुत्री रामदरश प्रजापति (ननद) निवासीगण भैरोपुर दरगाह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत हुआ और विवेचना हेतु क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर महोदय को प्राप्त हुआ ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 10.05.2025 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. श्यामू पुत्र रामदरश प्रजापति उम्र करीब 28 वर्ष 2. रामदरश प्रजापति पुत्र लुरखुर उम्र करीब 54 वर्ष निवासीगण भैरोपुर दरगाह थाना अतरौलिया आजमगढ़ को सौ शैय्या अस्पताल अतरौलिया के पास से नियमानुसार समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।