*TV20 NEWS || AZAMGHARH : केवल पत्रकार नहीं, लोकतंत्र के रक्षक भी थे के विक्रम राव- यशवंत सिंह*

केवल पत्रकार नहीं, लोकतंत्र के रक्षक भी थे के विक्रम राव- यशवंत सिंह

लखनऊ. लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा है कि इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर के विक्रम राव देश के बड़े पत्रकार तो थे ही, वह पत्रकार हितों की लड़ाई के बड़े योद्धा और भारतीय लोकतंत्र के बड़े रक्षक भी थे. उनके निधन से पत्रकारों ने अपना हीरो और लोकतंत्र ने अपना एक बड़ा योद्धा सेनानी खो दिया.

सोमवार को चंद्रशेखर चबूतरा (दारूल शफा, लखनऊ ) पर वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर के विक्रम राव के निधन को लेकर हुई शोक सभा में पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा कि आपात काल के विरोध में खड़े होने के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा, उनपर तरह तरह के जुल्म हुए लेकिन वह टूटे नहीं, डटे रहे. उनके इस चरित्र को हम लोकतंत्र सेनानी शत शत बार सैल्यूट करते हैं.
शोक सभा की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने की. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह वरिष्ठ पत्रकार, लोकतंत्र सेनानी डाक्टर के विक्रम राव की आत्मा को शान्ति और उनके परिजनों तथा चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति दे. शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, राधेकृष्ण, सामाजिक सेनानी संजय गुप्ता, अतुल चौबे, राहुल पाल और पप्पू पाल आदि शामिल थे.

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot