*TV20 NEWS || AZAMGHARH : यूपी महिला आयोग सदस्य प्रियंका मौर्य के पति द्वारा पत्रकार से गाली गलौज और धमकाने का गंभीर आरोप।

यूपी महिला आयोग सदस्य प्रियंका मौर्य के पति द्वारा पत्रकार से गाली गलौज और धमकाने का गंभीर आरोप।

पत्रकार ने मुख्यमंत्री से जानमाल की लगाई गुहार।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के सामने मारने की धमकी ।

महोदय आपको अवगत कराना है कि प्रार्थी पुनीत कुमार पाठक पुत्र श्री रघुवंश पाठक ग्राम-गोर्वधनपुर थाना-महराजगंज जनपद-आजमगढ़ का निवासी हूं। प्रार्थी शहर में रहकर पत्रकारिता करता है और प्रायः शहर में ही निवास करता है। प्रार्थी यूपी जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन जनपद-आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष है एवं समाचार पत्र दैनिक देवल का पत्रकार है साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी है। दिनांक 07/05/2025 को प्रार्थी जिला-आजमगढ़ से सम्बन्धित एक समाचार के संदर्भ में राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डा. प्रियंका मौर्या से उनके सार्वजनिक मोबाइल नम्बर 7667238292 पर प्रार्थी अपने मोबाइल नम्बर 9044660044 बात किया तो उक्त मोबाइल को कोई अपरिचित व्यक्ति ने उठाया और मैंने पूछा कि डा. प्रियंका मौर्या जी से बात हो जायेगी तो उक्त व्यक्ति के द्वारा कहा गया कि वह काफी व्यस्त है तो मैंने कहाकि जब सदस्य महोदया को समय मिल जाये तो हमसे बात करा दीजिएगा और उसी क्रम में प्रार्थी दिनांक 08.05.2025 को पुनः उक्त मोबाइल नम्बर पर दोपहर के समय फोन लगाया तो पुनः एक दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और हम प्रार्थी से काफी देर तक बात किया और मोबाइल फोन पर ही उक्त व्यक्ति ने अपने को सदस्य महोदया के पति बताया और फोन पर ही काफी आक्रोशित और अमर्यादित अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। प्रार्थी को मां की गाली और नाबदान का कीड़ा, दो कौड़ी के पत्रकार, हरामी, सहित अमर्यादित अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुऐ यह धमकी दिया कि तुम्हारे यहां आकर तुम्हारे कप्तान व सीओ के सामने तुम्हे जुते से मारूंगा उक्त बातों से प्रार्थी काफी हदप्रभ है एवं मानसिक व सामाजिक रूप से काफी पीड़ित है। उक्त बातों की रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है। गाली-गलौज करने देने वाला व्यक्ति अपना नाम अभिषेक कुमार पति डा. प्रियंका मौर्या सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश बताया। उक्त व्यक्ति द्वारा सदस्य महोदया का मोबाइल नम्बर बार-बार उठाना और इस्तेमाल करना सरकार की मंशा के विपरीत है एवं आयोग की सुचिता भी भंग हो रही है। ऐसी स्थिति में किसी पीड़ित महिला द्वारा अपनी बात सदस्य महोदया तक पहुंचाने में काफी कठिनाई हो रही है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल की जा रही है एवं सरकार की मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा है। अभिषेक कुमार पति डा. प्रियंका मौर्या सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के इस कृत्य से प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी भयभीत, हैरान व परेशान है। उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ कोई भी अप्रिय घटना करवायी जा सकती है और अभिषेक कुमार द्वारा यह भी कहा गया कि मा. सदस्य के साथ जो सीओ प्रोटोकाल में चलता है उसी के सामने पिटेंगे। जब मैंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधि है तब अभिषेक कुमार द्वारा कहा गया कि तुम्हारी बदौलत बनी है बताओ माद…… कौन बनाया है वह क्या हैं तुमको नहीं पता। अभिषेक कुमार ने कहा कि मेरी बात रिकार्ड कर लो जहां-जहां तुमको जाना है वहां जाकर सुना देना। जिसको जो करना होगा कर लेगा।

अतः श्रीमान् जी से सादर निवेदन है कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अभिषेक कुमार, डा. प्रियंका मौर्या के संदर्भ में ख़बर प्रकाशित करने की कृपा करें।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot