*TV20 NEWS || AZAMGHARH : षड्यंत्रपूर्वक आदेश पत्रावली से गायब कर प्रार्थी को अपूर्णनीय क्षति पहुँचाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग*

सेवा में,

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय

जनपद- आजमगढ़

महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी विनय सोनकर पुत्र स्व० त्रिलोकी नाथ सोनकर साकिन- हथिया, पोस्ट गोपालपुर, तहसील सदर, जिला-आजमगढ़ का निवासी है। प्रार्थी की जमीन का मुकदमा सी०ओ० सदर के यहा चल रहा था। जिसमें विपक्षी ने अनैतिक तरीके से अपने पक्ष में एक आदेश पारित कर लिया तब प्रार्थी ने उस आदेश के विरूद्ध एस० ओ० सी० श्रीमान् के यहाँ अपील दाखिल किया तथा उक्त अपील में दिनांक 26.04.2025 को सी०ओ० सदर के आदेश दिनांक 26.03.2025 को स्टे कर दिया। प्रार्थी ने एस०ओ०सी० महोदय के आदेश दिनांक 26.04.2025 के अनुपालन में उक्त आदेश को अमल दारामत विभाग में भेजवा दिया गया।

प्रार्थी ने उक्त पत्रावली को दिनांक 28.04.2025 को जब अमल दरामद विभाग में जाकर अपने पत्रावली के बारे में पता किया तो पता चला कि सी०ओ० जितेन्दर सिंह के कहने पर नायन कानूनगो राधेश्याम वर्मा कानूनगो खुर्शीद व कानूनगो के साथ सहायक के रूप में कार्यरत उदयराज व पेशकार शैलेन्द्र चौहान ने मिलकर षडयन्त्र करके प्रार्थी की अपूर्णनीय क्षति कारित करने की नियत से प्रार्थी की पत्रावली से आदेश दिनांक 26.04.2025 को गायब कर दिया गया। प्रार्थी ने घटना के बारे में वहाँ के सभी अधिकारियों को सूचना दिया परन्तु वहाँ प्रार्थी की कोई (2)

सुनवाई नहीं हुई। तब प्रार्थी मजबूर होकर श्रीमान् के समक्ष यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहा है।

अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि उपरोक्त कारणों से उक्त नायब, कानूनगो राधेश्याम वर्मा, सी०ओ० जितेन्द्र सिंह, कानूनगो खुर्शीद पेशकार शैलेन्द्र चौहान तथा उदयराज के विरूद्ध उचित व कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। ताकि न्याय हो।

दिनांक:-

प्रार्थी

विनय सोनकर पुत्र स्व० त्रिलोकी नाथ सोनकर

साकिन- हथिया, पोस्ट- गोपालपुर, तहसील- सदर, जिला- आजमगढ़

मो0नं0:- 7860080021