*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-जहानागंजः-चोरी की घटना में शामिल एक बालअपचारी चोरी के सामान के पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
दिनांक 16.05.2025 को आवेदक निखिल राजभर s/o शिवमंगल राजभर ग्राम शहबाजपूर थाना सिधारी जिला आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि आरोपीगण द्वारा वादी मुकदमा को डीजे की बुकिगं करने को लेकर वादी के मो0न0 87**** पर सुहेलदेव युनिवर्शिटी पर बुलाकर मारना पीटना गाली गलौज देना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 162/25 धारा 115(2), 352, 351(3) पंजीकृत किया गया।
➡ दिनांक 29.06.2024 को आवेदक अरमान पुत्र रमजान निवासी ग्राम पेवठा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ थाना हाजा उपस्थित आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित के वावत अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साइकिल नं0- UP 54 AP 4329 स्पेडर प्लस दुकान के बाहर सैयद मोड़ कस्बा जहानागंज से चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-336/2024 धारा 379 भादवि, दिनांक घटना 27.06.24 समय 05 बजे शाम, घटनास्थल वादी के दुकान के बाहर सैयद मोड़ कस्बा जहानागंज व तफ्तीशी उ0नि0 हृदयानन्द पाठक थाना जहानागंज के संम्बन्धित पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 18.05.25 को व0उ0नि0 हृदयानन्द पाठक मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक बाल अपचारी को समय करीब 10.45 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 166/25 धारा 4/25 आर्म्स थाना जहानागंज आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 164/25 धारा-303(2)BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS थाना जहानागंज आजमगढ़
2. मु0अ0सं0- 336/24 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 3. मु0अ0सं0- 342/24 धारा 380 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार बाल अपचारी-
01. एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
बरामदगी का विवरण-
01. एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 164/25 धारा-303(2)BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS
02. एक अदद मोटरसाइकिल का साईलेन्सर सम्बन्धित मु0अ0सं0- 336/24 धारा 379 भादवि
03. एक अदद चाकू