*TV20 NEWS || JAUNPUR : जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: एक गौ-तस्कर घायल होकर गिरफ्तार, तमंचा व बाइक बरामद; दूसरा आरोपी फरार*

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक-19-05-2025

 

थाना बक्सा व थाना तेजीबाजर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में चेकिंग के दौरान 01 गौतस्कर घायल/गिरफ्तार व 01 अभियुक्त फरार घायल अभियुक्त/गिरफ्तार के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस व 01 हीरो हाण्डा मोटरसाकिल बरामद-

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 19.05.2025 को थानाध्यक्ष बक्शा व थानाध्यक्ष तेजीबाजार द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेंकिग किया जा रहा था कि मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि 02 संदिग्ध व्यक्ति बक्सा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जाने वाले है । इस सूचना पर समय करीब 01.20 बजे हम पुलिस वाले चुरावनपुर जाने वाली सड़क से लगभग 100 मीटर आगे नहर की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों का इंतजार करने लगे, कि बक्सा हाइवे की तरफ चुरावनपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर 01 मोटरसाइकिल तेजी से आती हुई दिखाई दी । हम पुलिस वालो को अचानक सामने देखकर मोटरसाइकिल सवार गाडी स्पीड तेज कर भागने के फिराक मे दाहिने मुड़े गाड़ी समेत लड़खड़ाकर गिर गए और खेत की मेढ़ की आड़ लेकर हमपुलिस वालो को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। हम पुलिस वाले भी सिखलाये हुए तरीके अख्तियार कर आड़ लेकर बदमाश को आत्मसमर्पण हेतु बुलंद आवाज मे कहा गया और आत्मरक्षार्थ कमर के नीचे लक्ष्य कर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा एक राउण्ड व थानाध्यक्ष तेजीबाजार द्वारा एक राउण्ड फायर किया गया। जिसमे एक बदमाश के बाये पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हुआ है तथा एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागने मे सफल हुआ । घायल बदमाश से पूछने पर अपना नाम राजू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर जौनपुर उम्र 21 वर्ष बताया व भागे हुए बदमाश का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम काजू पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी बताया । अभियुक्त राजू उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस व 01 हीरो हाण्डा मोटरसाकिल UP62CJ8572 बरामद  हुआ । घायल अभियुक्त राजू उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर ईलाज हेतु सीएचसी नौपेडवा ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया । जिला अस्पताल जाकर समुचित इलाज कराया जा रहा है । थाना जलालपुर मे धारा 109(1)/324(4) बीएनएस व थाना चंदवक मे धारा 109 बी.एन.एस. व  धारा 103(1) बीएनएस  का वांछित अभियुक्त है ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1.राजू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर जौनपुर उम्र 21 वर्ष

अपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 151/25 धारा 109(1)/324(4) बीएनएस थाना जलालपुर जनपद जौनपुर

2.मु0अ0सं0 135/25 धारा 103(1) बीएनएस  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर

3.मु0अ0सं0 136/2025 धारा 109 बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट बीएनएस  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर

बरामदगी-

01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस , 01 जिंदा कारतूस , 01 हीरो हाण्डा मोटरसाकिल नं. UP62CJ8572 बरामद।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –

1.थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह  थाना बक्सा जनपद जौनपुर  मय टीम

2.थानाध्यक्ष  दिव्य प्रकाश सिंह थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर मय टीम