*TV20 NEWS || AZAMGHARH : चोरी की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त चोरी के ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार*
.चोरी की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त चोरी के ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहासः-
वादी बाबूलाल पुत्र रामजीत निवासी ग्राम हरैया थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 09.05.2025 को समय 11.00 बजे के करीब मै अपना ई-रिक्शा जिसका रजि0 नं0 UP50CT5408 लाल रंग गेट 07 के पास खड़ा करके आवश्यक कार्य हेतु न्यायालय के अन्दर गया था लौटने पर देखा कि किसी आज्ञात चोर द्वारा मेरा ई रिक्शा चोरी कर लिया गया है, काफी दिन खोजबीन करने के बाद भी मेरा ई रिक्शा नहीं मिला ,जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-
दिनांक 18.05.2025 को उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये ई रिक्शा के साथ चार नफर अभियुक्त
1. हरिशंकर राय उर्फ दीनू राय पुत्र स्व0 रामसूरत राय, निवासी ग्राम ओरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़, उम्र 52 वर्ष
2. अकमर पुत्र अकबाल, निवासी बिसौली, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़, उम्र 28 वर्ष
3. करीम पुत्र मारूल, निवासी बिसौली, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़, उम्र 24 वर्ष
4. राहुल यादव पुत्र अमेरीका यादव, निवासी भीतरी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, उम्र 28 वर्ष को समय करीब 20.45 बजे आरटीओ से आगे बाईपास से किशुनदासपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तों का विवरणः-
1. हरिशंकर राय उर्फ दीनू राय पुत्र स्व0 रामसूरत राय, निवासी ग्राम ओरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़, उम्र 52 वर्ष
2. अकमर पुत्र अकबाल, निवासी बिसौली, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़, उम्र 28 वर्ष
3. करीम पुत्र मारूल, निवासी बिसौली, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़, उम्र 24 वर्ष
4. राहुल यादव पुत्र अमेरीका यादव, निवासी भीतरी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, उम्र 28 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
01. ई रिक्शा रजि0न0 UP50CT5408 (वादी मुकदमा का )
02. ई रिक्शा रजि0न0 UP50ET6038(अभियुक्त का) = कुल दो अदद ई रिक्शा बरामद
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0- 228/25 धारा- 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
01. उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी चौकी प्रभारी रोडवेज, थाना कोतवाली आजमगढ़
02. उ0नि0 यश सिंह पटेल, थाना कोतवाली आजमगढ़
03. हे0कां0 सर्वेश विक्रम, थाना कोतवाली आजमगढ़
04. कां0 बसन्तलाल, थाना कोतवाली आजमगढ़
05. कां0 हीरालाल, थाना कोतवाली आजमगढ़
06. कां0 संदीप विश्वकर्मा, थाना कोतवाली आजमगढ़
07. कां0 काशी कुमार थाना कोतवाली आजमगढ़