*TV20 NEWS || AZAMGHARH : धर्मार्थ कार्यों के लिए कार्य योजना मांगी गई,जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना भेजने का किया आग्रह
आजमगढ़ 19 मई– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-।। ने बताया है धर्मार्थ कार्य विभाग के वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक में प्राविधानित एक मुश्त व्यवस्था से वित्तीय वर्ष के दौरान कराये जाने वाले कार्यों की कार्य योजना प्रेषित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उक्त के सम्बन्ध में उन्होने बताया है कि श्री दुर्वासा ऋषि थाम (दुर्वासा) एवं श्री दत्तात्रेय धाम (दत्तात्रेय) आजमगढ़ के भ्रमण के दौरान उपस्थित जन-समुदाय एवं पुजारियों द्वारा दर्शनार्थियों के सुविधा हेतु यात्री शेड, घाट पर रैलिंग, हाई मास्ट एवं यात्री विश्रामालय तथा घाट की सीढ़ी पर रैलिंग का निर्माण कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु कार्य कराये जाने की तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग आजमगढ़ से आंगणन गठित कराया गया है। जिसमें श्री दुर्वासा ऋषि धाम विकास खण्ड-मिर्जापुर, तहसील निजामाबाद आजमगढ़ में यात्री शेड, घाट पर रेलिंग का कार्य तथा दो अदद हाई मास्ट लाईट का अधिष्ठापन के कार्य हेतु रू0 49.425 लाख एवं श्री दत्तात्रेय धाम विकास खण्ड-मिर्जापुर, तहसील निजामाबाद आजमगढ़ में यात्री विश्रामालय एवं घाट की सीढ़ी पर रैलिंग के निर्माण कार्य हेतु रू0 15.480 लाख का आगणन प्रस्तावित किया गया है।
उपरोक्त प्रस्तावित कार्य जनपद के अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर कराये जाने है, जिससे उक्त धार्मिक स्थलों का जीर्णाेद्धार/कायाकल्प कराया जाना प्रस्तावित है। अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग आजमगढ़ द्वारा उपलब्ध कराये गये आंगणन रिपोर्ट उक्त धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत प्रस्तावित कार्य कराये जाने हेतु निदेशक, धर्मार्थ कार्य विभाग, उ0प्र0 को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।