*TV20 NEWS|| LUCKNOW : संभल शाही जामा मस्जिद मामले में हाईकोर्ट का फैसला…मस्जिद कमेटी की अर्जी किया खारिज!*
लखनऊ। शाही जामा मस्जिद, संभल से जुड़े विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को मस्जिद प्रबंधन समिति की सिविल पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी। संभल की जिला अदालत में चल रही सर्वे संबंधी कार्यवाही अब जारी रहेगी।प्रयागराज में न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने मुस्लिम पक्ष की दलीलों को अस्वीकार करते हुए यह निर्णय सुनाया। 13 मई को हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।