ब्यूरो रिपोर्ट
आजमगढ़ स्थानीय तहसील मार्टीनगंज में मंगलवार को तहसील क्षेत्र के असाढा़ दलित बस्ती के दर्जनों लोगों ने एसडीएम राजकुमार बैठा को लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया कि गांव की अनुसूचित बस्ती के लोगों का सैकड़ो वर्षों से पुराने समय से गांव का बरसात व अन्य तरीके का पानी इस नाले से जाता था जिससे कुछ दबंगों द्वारा जबरदस्ती मिट्टी से पाट दिया गया जिससे आने वाले दिनों में बरसात के समय में गांव का पानी नहीं निकल पाएगा और लोगों के कच्चे व पक्के मकान हैं जिसमें कच्चे घर गिरने की संभावना है जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है वहीं पर पानी रुकने से बाढ़ जैसी स्थिति व उससे संक्रामक रोग आदि समस्याओं को लेकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने अपने उपस्थिति दर्ज करा कर एसडीएम से शिकायत की एसडीएम राजकुमार बैठा ने कार्यवाही का आश्वासन दिया इस अवसर पर कोमल प्रसाद, बुद्धू राम, शिवचन, प्रेमचंद, सुरेश जितेंद्र सहादुर अशोक कुमार, सुरेश, अशोक कुमार, रतीलाल, सोचन राम, राजकुमार, रतीलाल, विजय कुमार, आदि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे