प्रेस नोट
आजमगढ़ 21 मई– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रवर अधिकारी (प्रो0) श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि श्री भूपेन्द्र एस0 चौधरी, आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन को जनपद आजमगढ़ का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा दिनांक 24 व 25 मई 2025 को जनपद में भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल, गो-आश्रय स्थल एवं रू0 50 करोड़ से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-21.05.2025——–