*TV20 NEWS || AZAMGHARH : साईबर पुलिस टीम मऊ द्वारा कुल 724336 (सात लाख चौबीस हजार तीन सौ छत्तिस ) रुपये कराया गया वापस*

साईबर पुलिस टीम मऊ द्वारा कुल 724336 (सात लाख चौबीस हजार तीन सौ छत्तिस ) रुपये कराया गया वापस–

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में साईबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा के साथ अज्ञाक व्यक्ति के द्वारा फर्जी ट्रेजरी आफिसर बनकर  रिटायर्ड कर्मी से किये गये फ्राड मे मु0अ0सं0 42/2024 धारा 318(4),319(2) BNS व 66 C IT ACT  साइबर क्राइम थाना जनपद मऊ पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम थाना जनपद मऊ टीम द्वारा आज दिनाक 21.05.2025 को वादी के खाते मे  271336 (दो लाख इकहत्तर हजार तीन सौ छत्तिस ) रुपये वापस कराया गया, इसी प्रकरण मे दिनांक 21.04.2025 को वादी के खाते मे 453000 (चार लाख तिरपन हजार ) वापस कराया गया था  इस प्रकार वादी के खाते से फ्राड हुये कुल 10 लाख रुपये मे से कुल 724336 (सात लाख चौबीस हजार तीन सौ छत्तिस ) रुपये को वादी के खाते मे वापस कराया गया ।

 

जागरुकता-

• किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करे ।

• साइबर अपराधों से बचने के लिए, अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न, या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को न दें.

• अपने मोबाइल और कंप्यूटर में ऐप्लिकेशन केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही इंस्टॉल करें.

• फ़र्ज़ी सोशल मीडिया अकाउंट से सावधान रहें.

• अपने मोबाइल और कंप्यूटर की सर्विसिंग, मरम्मत, या बिक्री के लिए देते समय सावधान रहें.

• अगर आपको चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी या यौन अश्लील सामग्री जैसी कोई सामग्री मिलती है, तो इसकी रिपोर्ट करें.।

यदि आप किसी फ्राड के शिकार हो गए हैं तो इसकी शिकायत आप अपने नजदीकी साइबर क्राइम थाना/सेल  में तत्काल करें या https://www.cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें या 1930 पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन से संपर्क कर भी शिकायत कर सकते है ।

 

साइबर क्राइम थाना टीम-

प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव

आरक्षी अर्वेन्द्र प्रताप मिश्र

आरक्षी शशिकान्तमणि त्रिपाठी