*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में किसान दिवस आयोजित, खरीफ फसलों पर दी गई अहम जानकारी

आजमगढ़ 21 मई– कृषि विभाग-आजमगढ़ द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के परिसर में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोजन आज मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जनपद के सु-दूर क्षेत्रों से आये तमाम कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस मंे कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिक डा0 रणधीर नायक द्वारा सम-सामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए खरीफ फसल में धान, मक्का, बाजरा इत्यादि फसलों हेतु खेत की तैयारी, मृदा परीक्षण तथा उत्तम प्रजातियों की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वर्षा के मौसम में फसलों एवं पशुओं को रोग से बचाव हेतु भी सुझाव कृषकों को दिये गये। उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ श्री मुकेश कुमार ने विभाग के माध्यम से संचालित कृषि की योजनाओं तथा उसमें अनुमन्य अनुदान की जानकारी कृषकों के मध्य साझा की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को सहफसली खेती को अपनाने तथा खेतों की मेढ़ पर वृक्षारोपण करने एवं उनकी सुरक्षा करने का सुझाव दिया गया तथा कृषि के साथ-साथ एफ0पी0ओ0 तथा अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ लेते हुए उन्हें भी अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी आजमगढ़ द्वारा खरीफ में कृषि निवेश की उपलब्धता की जानकारी दी गयी। जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ द्वारा अपने विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ द्वारा ग्रीष्म कालीन गन्ना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ द्वारा कृषकों को कृषि के नवीनतम शोध का लाभ उठाते हुए अपनी आय में वृद्धि हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा कृषकों की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये।

किसान दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़, उप कृषि निदेशक आजमगढ़, जिला कृषि अधिकारी आजमगढ़, डा0 रणधीर नायक वरिष्ठ वैज्ञानिक के0वी0के0 कोटवा आजमगढ़, श्री हरिशंकर राम जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आजमगढ़, भूमि संरक्षण अधिकारी (ऊ0सु0) आजमगढ़, जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक (सहकारिता) आजमगढ़ तथा सहायक अभियन्ता नलकूप आजमगढ़ सहित अन्य अधिकारीगण एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।