*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना रानी की सरायः नौकरी के नाम पर धोखाधडी कर पैसा लेने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना रानी की सरायः नौकरी के नाम पर धोखाधडी कर पैसा लेने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अवगत कराना है कि दिनांक 29.12.2023 को वादी आकाश सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर नि0 सेठवल  थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थनापत्र दिया कि अभियुक्त महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि के द्वारा रेलवे विभाग मे नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये लेने व फर्जी व कुटरचित ज्वाईनिंग लेटर देना तथा पैसा वापस मागने पर न देना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे था । जिसके  आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 416/2023 धारा 406,420,467,468,471,504 ,506,120 बी भादवि बनाम 1.महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मुरारी लाल 2.रुचि श्रीवास्तव पत्नी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव 3.रितु श्रीवास्तव पुत्री महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासीगण मकान नं. 286 पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना उ0नि0 हैदर अली मंसूरी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

गिरफ्तारी का विवरण-

आज दिनांक 25.05.2025 को उ0नि0 हैदर अली मंसूरी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त/अभियक्ता 1.महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मुरारी लाल 2.रुचि श्रीवास्तव पत्नी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासीगण मकान नं. 286 पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ को समय करीब 11.20 बजे कोटिला से गिरफ्तार किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

01.महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मुरारी लाल

2.रुचि श्रीवास्तव पत्नी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासीगण मकान नं. 286 पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ

पंजीकृत अभियोगः-

मु.अ.स. 416/2023 धारा  धारा 406,420,467,468,471,504,506,120बी भादवि थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़