मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा दिया जा रहा ऋण

ब्यूरो रिपोर्ट 

 

शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विभागीय कार्यान्वयन के सम्बन्ध में मण्डलीय उपनिदेशक मत्स्य जीसी यादव ने बताया कि मंडल में मत्स्य बीज उत्पादन एवं वितरण कार्यक्रम द्रुत गति से चल रहा है तथा बाढ़ एवं तालाबों में अत्यधिक जलस्तर के बावजूद मत्स्य पालकों को तालाबों तक सस्ते दर पर मत्स्य फ्राई का संचय किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचल के तालाबों में इनपुट के रूप में मत्स्य बीज सस्ते दर पर सुलभ है और सरकार की आमदनी दोगुना करने की योजना की तरफ उन्मुख है।
जीसी यादव मण्डलीय निदेशक ने इस क्रम में जानकारी दी कि मत्स्य पालन क्षेत्र में भी ऐसे कृषक जिन्हें समय पर धन न रहने पर बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड खोलकर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए ऋण दिया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य योजना जो केन्द्र द्वारा संचालित है, के अन्तर्गत मछुआरों के लिए कल्याणकारी योजनायें लागू की जा रही हैं, जिससे उनके जीवन स्तर में उन्नयन हो सकेगा एवं दिनॉक 21 नवम्बर को विश्व मात्स्यकीय दिवस के आयोजन कर प्रोत्साहित एवं उत्कृष्ट किसानों को प्रेरणा स्वरूप पुरस्कार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।