*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आज़मगढ़: 30 जून को मेहनगर में लगेगी मोबाइल कोर्ट, त्वरित न्याय का उद्देश्य*
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
———————————-
आजमगढ़ 28 जून- श्री अनुपम कुमार त्रिपाठी, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, आजमगढ़ ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश पाण्डेय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद में स्थापित ग्राम न्यायालयों में ग्राम न्यायालय अधिनियम-2008 की धारा-09 (प) के अनुसार मोबाइल कोर्ट का संचालन किया जाना है, जिसके क्रम में दिनांक-30 जून 2025 दिन सोमवार को समय प्रातः 09रू00 बजे 11रू00 बजे तक ग्राम न्यायालय मेहनगर में तहसील मेंहनगर के अन्तर्गत ग्राम-कटात, चक-कटात, पोस्ट- गौरा, परगना व तहसील मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ में मोबाईल कोर्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्देश्य यह है कि क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों तक त्वरित न्याय पहुँच सके तथा वादकारियों को न्यायालय तक आने जाने में लगने वाले समय को कम किया जा सके। क्षेत्रीय वादकारियों तथा आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि वे मोबाईल कोर्ट के माध्यम से मुकदमों का निस्तारण करा सकते है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.06.2025——–