*TV20 NEWS || AZAMGHARH:निजामाबाद के मधरसिया तहबरपुर,तरौंधी में बहुजन समाज पार्टी ने कैंप लगाकर सर्वसमाज के लोगों को जोड़कर सदस्य बनाया और किया बूथों का गठन*

हर धर्म हर समाज की हित बसपा में सुरक्षित
ओंकार शास्त्री
निजामाबाद के मधरसिया तहबरपुर,तरौंधी में बहुजन समाज पार्टी ने कैंप लगाकर सर्वसमाज के लोगों को जोड़कर सदस्य बनाया और किया बूथों का गठन।
विधानसभा निजामाबाद में बहुजन समाज पार्टी के लोग पूरी ताकत के साथ लगकर सेक्टर में भूतों का गठन तथा सर समाज के लोगों को जोड़कर बड़े पैमाने पर बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाने का काम हो रहा है बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हुआ पूर्व कोऑर्डिनेटर श्री ओमकार शास्त्री के नेतृत्व में विधानसभा निजामाबाद के सभी पदाधिकारी गांव गांव लगकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में आज सुबह 11:00 बजे ग्राम सभा मधरसिकया तहबरपुर तरौंधी मैं कैंप लगाकर भूत कमेटी का गठन किया तथा उपस्थित सभी लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नेशन नेशन एवं वर्तमान राजनीतिक हालात से अवगत कराया श्री ओमकार शास्त्री ने बताया बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के लिए काम करती है देश में जन्मे तमाम संत गुरु महापुरुष जिनकी सोच थी समाज में भाईचारा हो ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर बहुजन समाज पार्टी काम करती है और जब भी इस प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी माननीय बहन कुमारी मायावती जी प्रदेश की मुख्यमंत्री थी उसे समय सर समाज के लोगों को सम्मान देने का काम हुआ चाहे बहुजन समाज पार्टी का संगठन हो चाहे सरकार रही हो सबको मंत्री पद से नवाजा गया सांसद विधायक एवं राज्यसभा तथा विधान परिषद में भेजा गया हर समाज के हित को देखते हुए विकास का काम हुआ शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ आज पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था कैमरा गई है सरकार स्कूलों को बंद कर धर्म के नाम पर मजहब के नाम पर लोगों को का ध्यान बताकर अपना उल्लू सीधा कर रही है नौजवानों का भविष्य आधार में होता जा रहा है चारों तरफ हाहाकार महंगाई भ्रष्टाचार गुंडागर्दी चोरी हत्या समिति बलात्कार तमाम तरह की घटनाएं चरम सीमा पर है इन सभी घटनाओं से केवल व केवल बहुजन समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की नेता बहन कुमारी मायावती ही मुक्ति दिला सकती हैं इसलिए अपील किया जा रहा है की सर्व समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर 2027 में पुनः उत्तर प्रदेश में मान्य बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें उक्त अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री राम पूजन विधानसभा के प्रभारी क्षेत्रीय महाप्रधान ध्यानचंद गौतम दूसरे विधानसभा के प्रभारी श्री सनातन पटेल श्री चैतू राम रामधनी माखनलाल तमाम लोग उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot