*TV20 NEWS || AZAMGHARH : पुलिस ने 01 वर्ष से गुमशुदा/अपहृता 15 वर्षीय किशोरी को जनपद अमृतसर (पंजाब) से बरामद कर परिजनों से मिलाया, 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
प्रेस नोट, जनपद आजमगढ़
थाना- ए0एच0टी0
आजमगढ़ पुलिस ने 01 वर्ष से गुमशुदा/अपहृता 15 वर्षीय किशोरी को जनपद अमृतसर (पंजाब) से बरामद कर परिजनों से मिलाया, 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
हेमराज मीना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर अपहृता/गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में दिनांक 27.07.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा सन् 2024 में जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 101/24 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को जनपद अमृतसर (पंजाब) से बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया गया हैं तथा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के रहने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश का किया गया ।
घटना क्रम-
अवगत कराना है कि दिनांक 28.03.2024 को वादी मुकदमा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पर तहरीर दी गयी थी कि वादी की पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष जो अपने ननिहाल थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ आयी थी जो दिनांक 26.03.2024 को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है । जिसके आधार पर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 101/24 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना थाना अतरौलिया से सम्पादित की जा रही थी परन्तु पीड़िता/अपहृता उपरोक्त की बरामदगी न हो सकी । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना थाना ए0एच0टी0 जनपद आजमगढ़ को दिनांक 23.03.2025 को स्थानान्तरित की गयी ।
बरामदगी/गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 27.07.2025 को प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा थाना ए0एच0टी0 के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 उमेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता उम्र करीब 15 वर्ष को उसके मोबाइल नम्बर के लोकेशन के आधार पर थाना क्षेत्र सदर जनपद अमृतसर (पंजाब) से बरामद किया गया । मुकदमा पंजीकृत होने के समय पीड़िता/अपहृता उपरोक्त की उम्र करीब 15 वर्ष थी, जो वर्तमान में नाबालिग है तथा संदिग्ध विजय प्रकाश पुत्र सैलानी नि0 महाजी देवारा जदीद जमनिहावां थाना महराजगंज आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष को पीड़िता/अपहृता के साथ पकड़कर लाया गया तथा पीड़िता के बयानों के आधार पर संदिग्ध विजय प्रकाश उपरोक्त का नाम मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में लाया गया । तत्पश्चात् उसके विरूध्द नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये जिला कारागार आजमगढ़ भेजा गया ।
बरादगी/गिरफ्तारी का स्थानः-
प्रोफेसर कालोनी थाना सदर, जनपद अमृतसर (पंजाब) ।
गिरफ्तार अभियुक्त
विजय प्रकाश पुत्र सैलानी नि0 महाजी देवारा जदीद जमनिहावां थाना महराजगंज आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 101/24 धारा 363/366/376 भादवि व 5J(II)/6 पोक्सो एक्ट थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा, उ0नि0 उमेश कुमार, का0 रोहित मिश्र, म0आ0 अर्चना तिवारी थाना ए0एच0टी0 जनपद आजमगढ़, का0 आलोक कुमार सर्विलांस सेल आजमगढ़ ।