*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : रक्षाबंधन पर फत्तनपुर-फरीदाबाद मार्ग पर 45 पौधे लगाए गए,एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फत्तनपुर फरीदाबाद मार्ग पर आज शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रक्षा बंधन के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम के तहत हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम वन विभाग द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर आज उक्त मार्ग पर 45 वृक्ष सड़क के किनारे लगाए गए हैं। कार्यक्रम कि अध्यक्षता सैयद ततहीर अहमद क्षेत्रीय वन अधिकारी आजमगढ़ और फायरेस्टर रानी कि सराय अभय कुमार कुमार सिंह कि गरिमामय उपस्थित में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है ।अभय सिंह ने बताया कि आज रक्षाबंधन के अवसर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा भाई बहन वृक्षारोपण रक्षाबंधन वाटिका के नाम पर आज फत्तनपुर फरीदाबाद मार्ग पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान राधेश्याम यादव ने अपने हाथों से बीस पेड़ लगाया है इस अवसर पर अनिल यादव, सुरेन्द्र चौहान, पवन गुप्ता, अतुल वर्मा, संजय मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot