दिनांक 12.08.25 को उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस लेकर मसीरपुर पुलिया से तेन्दुआ नहर की तरफ से आ रहा है वह उक्त वाहन को कही बेचने की फिराक में जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची, तेन्दुआ नहर पुलिया से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम बृजभान यादव पुत्र राजकुमार उर्फ खरचु यादव नि0 ऊचाडीह सलेमपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 28 वर्ष बताया । बृजभान उपरोक्त के पास से एक अदद चाकू व 120 रु0 प्राप्त हुआ । ई-चालान एप के माध्यम से उक्त वाहन का विवरण चेचिस नम्बर से चेक किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल के वाहन स्वामी का नाम दिनेश जयसवाल पुत्र फेकु जयसवाल नि0 पड़री परानपुर भीमबर आजमगढ़ अकिंत है, तथा वाहन का नम्बर यू0पी0 50 बी0के0 5782 है, उक्त वाहन थाना स्थानीय पर पजींकृत मु0अ0सं 247/25 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित है, जिसकी तलाश की जा रही थी पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि साहब मेरे साथ मेरा दोस्त सचीन कुमार पुत्र तुफानी राम नि0 मार्हाकर्मनाथ पट्टी थाना रौनापार आजमगढ़ थे हम लोगो ने मिलकर दिनांक 04/05.08.2025 को रात्रि मे भीमबर बाजार देशी ठेके के सामने से गाड़ी को चुराया था, मै इस गाड़ी को बेचने जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त के पास बरामदगी व बयान के आधार पर मु0अ0सं0 247/25 धारा 303(2) बीएनएस मे अभियुक्त बृजभान यादव पुत्र राजकुमार उर्फ खरचु यादव नि0 ऊचाडीह सलेमपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 28 वर्ष तथा सचिन कुमार पुत्र तुफानी राम नि0 मार्हाकर्मनाथ पट्टी थाना रौनापार आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे लाते हुए धारा 303(2)/317(2)/317(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त समय करीब 06.20 बजे तेन्दुआ नहर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग –
1-1. मु0अ0स0 255/25 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना बिलरियागंज आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 247/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना बिलरियागंज आजमगढ़
2. मु0अ0स0 253/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना बिलरियागंज आजमगढ़
3. मु0अ0स0 296/25 धारा 303(2),317(2)/बीएनएस थाना रौनापार आजमगढ़ 4. मु0अ0स0 297/25 धारा 303(2), 317(2)/ बीएनएस थाना रौनापार आजमगढ़
बरामदगी —
1- एक अदद चोरी की मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस काली कलर
2- एक अदद चाकू
3- 120 रुपये
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1. अभियुक्त बृजभान यादव पुत्र राजकुमार उर्फ खरचु यादव नि0 ऊचाडीह सलेमपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1- सुनील कुमार दुबे थानाध्यक्ष बिलरियागंज आजमगढ़
2- उ0नि0 लवकुश कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
3- का0 शिवम शर्मा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
4- का0 बासुकीनाथ सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
5- का0 मोहन भारती थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़