*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
आजमगढ़ 14 अगस्त– मण्डलायुक्त श्री विवेक, डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में ज़िला प्रशासन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद के सुदूर गाँवों में ज़मीनी स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदय, पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि यह सम्मान समारोह उन छुपे हुए हीरे की तलाश है, जो समाज में अनदेखा रह जाते हैं। उन्होने कहा कि जिन कर्मचारियों एवं समाज सेवियों को आज सम्मानित किया गया है, ये लोग पूरी व्यवस्था में नींव का कार्य करते हैं। यह निश्चित रूप से बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि इमारत की भव्यता नींव पर टीकी होती है, जब तक नींव का सम्मान नही होगा, तब तक इमारत की स्थिति अच्छी नही हो सकती है। हम लोग किसी वृक्ष को आकाश की ऊंचाईंयों को छूते हुए देखते हैं, लेकिन उस वृक्ष की प्राण शक्ति जड़ों से आती है, जो जमीन के अन्दर बहुत गहराई में छुपी होती है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे निचले पायदान पर कार्य कर रहे उन व्यक्तियों के लिए है, जो कभी समाज के मुख्य धारा में समाहित नही हो पाते हैं।
मंडलायुक्त ने कहा कि कोई भी तंत्र या समाज एक जैविक इकाई है और जिस तरह से शरीर तभी स्वस्थ होगा, जब उसके सारे अंग सुचारू रूप से कार्य करेंगे और सभी अंग तभी सुचारू रूप से कार्य करेंगे, जब सभी अंगों पर हमारा ध्यान होगा। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम समेकित विकास के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सभी का सम्मान करने का कार्यक्रम है। उन्होने कहा कि जिस तरह से हम राम सेतु के निर्माण में आज भी गिलहरी की भूमिका को आदर के साथ याद करते हैं, उसी तरह से यह कार्यक्रम बताता है कि कोई भी काम छोटा नही होता है, उस काम को कितनी शिद्दत से, निष्ठा से एवं कितनी तन्मयता से हम करते हैं, वही उसको छोटा या बड़ा बनाता है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मोची होना बुरा नही है, लेकिन मोची होकर खराब जूते सिलना बुरा है। समाज में जितना योगदान डाक्टर का है, उससे कहीं भी कम सफाई कर्मचारी का नही है, क्योंकि डाक्टर बिमारी का निदान करते हैं, और सफाई कर्मचारी बिमारी को ही आने से रोकते हैं। इसी तरह से लेखपाल पूरी राजस्व व्यवस्था की रीढ़ हैं, उनका सम्मान हम सबका सम्मान है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम एक अन्य दृष्टि से भी बड़ा अनोखा है, इसमें सिर्फ शासकीय/प्रशासनिक व्यवस्था के ही नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में समाज के हित में अच्छा कार्य करने वाले एवं स्व प्रेरणा से अपने जीवन के बीच तमाम परिस्थितियों के बावजूद समाज के निर्माण में अपनी महति भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ तब मिलेगा, जब सबका सम्मान होगा। उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हर विभाग अपने-अपने क्षेत्र में जो भी सबसे निचले पायदान पर कर्मी कार्य रहे हैं, उनकी योग्यता की पहचान करेगा और उच्चतम स्तर पर उनको सम्मानित करवायेगा। उन्होने कहा कि इस नई पहल से दूसरे जनपद भी प्रेरणा लेंगे और एक आदर्श समाज की भूमिका निभाने में इनके योगदान को सराहते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम और भी महत्व रखता है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आज हमने विभाजन की त्रासदी देखी। विभाजन का दंश झेलने वाले परिवार की सदस्य श्रीमती सुदर्शन कौर विभाजन के समय लाहौर से लगभग 13 वर्ष की आयु में भारत आयी थीं, उनका मण्डलायुक्त ने नमन किया। उन्होने कहा कि इस अवसर को हमेशा याद रखना है, विभाजन की त्रासदी एक सीख देती है, हमे अखण्ड, अक्षुण्य और एक रहना है। उन्होने कहा कि हम एक हैं, एक रहेंगे, इसी भावना को आत्मसात करना है। उन्होने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं से कहा कि आज कल बहुत सारे दिवस जैसे फ्रैंडशिप डे, मदर डे, फादर है, आदि प्रकार के दिवस मनाये जा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा जो दिन है, वो स्वतंत्रता का दिवस है। किसी भी जीवित प्राणी के लिए इससे बड़ा दिन नही हो सकता है, इससे बड़ा कोई भी महोत्सव किसी के लिए नही हो सकता है। इसलिए पूरे प्राणतन के साथ, आदर के साथ इस दिवस को हम सब मनायें। इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज समाज हित में कार्य करने वाले जिन लोगों को सम्मानित किया गया है, वह बहुत ही प्रसंशनीय है, इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होने कहा कि समाज में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो समाज के हित में कार्य करते रहते हैं। उन्होने कहा कि इस तरह का सम्मान समारोह अपने आप में ही एक बहुत बड़ा अचीवमेंट रखता है। उन्होने कहा कि दिव्यांग साथी जिन लोगों ने अपने हौसले से भारत के लिए मेडल जीतने के साथ ही दूसरों के लिए भी प्रेरणा के श्रोत बनें हैं, उनको भी आज सम्मानित किया गया है।
डीआईजी ने कहा कि जहां अच्छे जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हों, उसे जिले का पूरा कायाकल्प बदल जाता है, चाहे कितना बड़ा कार्यक्रम हो, बाढ़ का प्रकोप हो, ये दोनो लोग आपस में मिलकर पूरी व्यवस्था अच्छी तरीके से करते हैं। बाढ़ के क्षेत्र में ये दोनो लोग नियमित रूप से बाढ़ के स्थिति का फीडबैक लेते रहे और लोगों को हर सम्भव मदद करते रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि कहीं भी तिरंगा झण्डा गिरा मिले तो उसको ससम्मान उठा कर उसको अपने घर ले जायें और किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। उन्होने कहा कि यदि किसी के द्वारा तिरंगे का अपमान/निरादर किया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इसके साथ ही मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व विभाग से लेखपाल आशुतोष मिश्रा, राजस्व निरीक्षक जयराम यादव, संग्रह अमीन आदेश कुमार, बीएलओ दशरथ राम, बेसिक शिक्षा से प्र0अ0 श्रीमती रंजीता सिंह, सहायक अध्यापक सुमनलता मौर्य, पंचायती राज से पंचायत सचिव अरूण कुमार, सफाई कर्मी कैलाश राम, पंचायत सहायक निशा, ग्राम प्रधान सिद्धीका प्रवीन, ग्राम्य विकास विभाग से ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती खुशबू सिंह, मनरेगा से ग्राम रोजगार सेवक राकेश चौहान, पुलिस विभाग से उ0नि0 संजय सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर चन्द्रमा मिश्रा, आईसीडीएस से मुख्य सेविका श्रीमती सुशीला देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वन्दना यादव, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती सरोज देवी, बैंकिंग सेक्टर से शाखा प्रबन्धक यूबीआई हीरापट्टी आशीष सिंह चौहान, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम अंजू देवी, नेत्र सर्जन पीजीआई आजमगढ़ डॉ0 मो0 अरशद, लेप्रोस्कोपिक सर्जन 100 बेड अतरौलिया डॉ अमित कुमार सिंह, आशा बहु शीलावती, सीएचओ प्रियंका, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से विद्युत सखी रेशम राजभर, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह बेलनाडीह, समूह सखी नीलम राय, बांके बिहारी स्वयं सहायता समूह किशुनदासपुर, बैंक सखी सीमा देवी, नरेन्द्र मोदी स्वयं सहायता समूह चण्डेश्वर, कृषि/एफपीओ से मौनी बाबा एग्रो फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 के अनुराग सिंह एवं अजय कुमार मौर्य, दिव्यांगजन से सुश्री विभा गोयल एवं सुश्री बिट्टु यादव, ओडीओपी के अन्तर्गत रविन्द्र प्रजापति एवं महताब अहमद, सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान से श्रीमती मंजरी श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता जयन्ती राजभर शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान तथा ड्राइंग एवं पेन्टिंग में उत्कृष्ट कार्य करने पर निधी मौर्या को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासनिक/पुलिस सेवा में अच्छा कार्य करने पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आजमगढ़ श्री पीके पाण्डेय, डीसी मनरेगा श्री राम उदरेज यादव, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री सच्चिदानन्द प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोनिवि0 श्री संकर्षण लाल, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि0 श्री विशाल पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री अतुल कुमार यादव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी श्री रामदरश यादव को मोमेण्टो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व मण्डलायुक्त श्री विवेक एवं डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर हरिऔध कला केन्द्र में लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। इस अवसर पर देश के विभाजन के समय विभाजन का दंश झेलने वाले परिवार की सदस्य श्रीमती सुदर्शन कौर को मोमेण्टो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।